Saturday, 7 January 2017

गलती से भेजे गए ईमेल को वापस कैसे करें

अब आप सोचेगें कि इसका तरीका बहुत कठिन होगा, नहीं यह बहुत आसान है, अगर आपसे गलती से कोई ईमेल किसी व्‍यक्ति को चला गया है तो कुछ समय के अन्‍दर उसे वापस लाया जा सकता है, आईये जानते हैं कैसे - 

अपने जीमेल एकाउन्‍ट को खोलिये और सेटिंग्‍स पर जाइये
 अब सेटिंग्‍स में labs टैब पर क्लिक कीजिये -


यहॉ आपको Search for a job बाक्‍स में Undo Send टाइप करना है, टाइप करते ही Undo Send आप्‍शन आ जायेगा, इसे Enable कर दीजिये, और नीचे दिये गये बटन Save Changes को दबा दीजिये, बस अब कोई भी मेल आप Send करेगें तो यह मैसेज दिखाई देगा,

अगर आपको लगता है कि आपने ईमेल गलती से किसी और को भेज दी है, तो तुरंत Undo पर क्लिक कर दीजिये और आपकी मेल उस व्‍यक्ति के मेल बाक्‍स में से वापस आ जायेगी।

0 comments:

Post a Comment

thank you for you comments

 

Subscribe to our Newsletter

YOUTUBE CHANNEL